Ayushman Bharat, एक ऐसी योजना है जिसका लाभ देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को मिल रहा है | इक्कीसवीं सदी में जहां अलग अलग बीमारियों का जोर बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त छुट और इंतजाम किए जाना स्वाभाविक है |
अगर आपको Ayushman Bharat योजना से सम्बंधित कोई सवाल या शिकायत है तो उसके निवारण के लिए सरकार ने हेल्पलाइन्स और Ayushman Card Toll Free नंबर्स शुरू किये है |
Ayushman Card Customer Care Number
आप Ayushman Card Helpline Number – 14477 या 1800-11-4477 पर कॉल कर सकते है |
Email: abdm@nha.gov.in
भारत सरकार ने एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA स्थापित किया है जिससे की Ayushman Bharat योजना से सम्बंधित सभी गतिविधियों को सरलता से संचालित किया जा सके |
आपको NHA के द्वारा 24×7 पूरी सहायता मिल जाती है | Ayushman Bharat Digital Mission के माध्यम से आप जहां हो वहीं से इस योजना से जुडी हर एक बात और सुविधाओं के विषय में जानकारी ले सकते है |
आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और अंग्रेजी में इस योजना से जुडी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | आप Health Records, Health ID रजिस्ट्रेशन, Health Professional Registry, Sandbox Integration, Health Facility Registry, से जुडी अपनी सूचनाएं अथवा सवाल पूछ सकते है |
Ayushman Bharat Grievance Redressal contact क्या है ?
अगर आपको Ayushman Bharat Grievance Redressal चाहिए या कोई शिकायत करनी हो तो Grievance Redressal Portal https://grievance.abdm.gov.in/ पर जा सकते है | या फिर आप ऊपर दिए गए Ayushman Card Helpline Number पर कॉल कर सकते है।
FAQs
1. 14555 किसका नंबर है?
Ayushman Bharat के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, 14555 पर फोन करके आप किस अस्पताल में आपको मिलेगा वो जान सकते है | आयुष्मान भारत के लिए ईस्ट, उत्तर प्रदेश, नॉर्थ, वेस्ट सेंट्रल और साउथ यानी भारत के 6 जोन में कॉल सेंटर खुले है जो करीब 200 कर्मियों की सेवा से 24 घंटे चालू है |
2. मैं आयुष्मान भारत से शिकायत कैसे कर सकता हूं?
14477 या 1800-11-4477 पर कॉल कर के आप शिकायत कर सकते है |
3. आयुष्मान भारत के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
राष्ट्र स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 14555 और उत्तर प्रदेश के लिए 1800 1800 4444 पर आप कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।